• August 3, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण हासिल कर रहे युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में अभ्ज्ञी तक 21 लाख 60 हजार युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 


युवाओं का कौशल निखारकर उनकी योग्यतानुसार उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) की शुरुआत की थी। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस योजना के तहत नौ वर्षों में अब तक 21 लाख से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिसमें से करीब 17 लाख युवाओं ने प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिया है। जबकि पूरे देश में इस योजना के तहत 1.50 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उधमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों से अब तक 205 रोजगार मेले आयोजित किए गए हैं, जिनमें 64,589 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। प्रदेश में इस योजना के कार्यान्वयन के लिए कुल 179.91 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की जा चुकी है। शासन की मंशा है कि प्रशिक्षण पा रहे युवाओं को भी रोजगार भी मुहैया कराया जा सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *