
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अयोध्या रोड कमता, मटियारी, बीबीडी, तिवारीगंज और कानपुर रोड नादरगंज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ब्लैक टॉप पर गाड़ियों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित की जाए। यदि कोई वाहन सड़क पर खड़ा मिलता है तो तत्काल चालान किया जाए। कमता बस स्टैंड के बाहर ड्राइवर व कंडक्टर द्वारा बस खड़ी कर सवारियां बैठाने पर संबंधित का वेतन काटकर पेनाल्टी लगाई जाए।
महत्वपूर्ण निर्देश:
✅ फुट ओवर ब्रिज निर्माण – बीबीडी चौराहे पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण अवस्थापना निधि से फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराएगा।
✅ ट्रैफिक बाधाओं को हटाने का आदेश – ब्लैक टॉप पर लगे कुछ पोल यातायात में बाधा बन रहे हैं, जिन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए। पीडब्ल्यूडी को ब्लैक टॉप बढ़ाने और अनावश्यक कट बंद करने का कार्य जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए।
✅ कानपुर रोड निर्माण कार्य में तेजी – एनएचआई के पीडी को निर्देश दिया गया कि कानपुर रोड (नादरगंज) में निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के लिए मेनपावर और मशीनरी की संख्या बढ़ाई जाए, जिससे सड़क निर्माण कार्य युद्धस्तर पर पूरा हो।
✅ भारी वाहनों का डायवर्जन – जुनाबगंज से भारी वाहनों का डायवर्जन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
✅ अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान – सड़क किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष ड्राइव चलाने के निर्देश दिए गए, जिससे यातायात जाम की समस्या से निजात मिल सके।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।