राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित रामकृपा स्टेट में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई,जब एयरफोर्स से सेवानिवृत्त 48 वर्षीय हरेंद्र सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मूलरूप से फर्रुखाबाद जनपद के कंपिल थाना अंतर्गत बंगसनगर गांव के रहने वाले हरेंद्र वर्ष 2016 में वायुसेना से रिटायर हुए थे।वर्तमान में वह नवाबगंज में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। परिवार में पत्नी रीना भदौरिया, बेटी कोमल और बेटा साहिल है। कोमल यूपीएससी की तैयारी कर रही है,जबकि साहिल अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में जुटा है। पत्नी रीना ने पुलिस को बताया कि रिटायरमेंट के बाद से हरेंद्र मानसिक तनाव से जूझ रहे थे। हाल ही में उन्होंने चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में बतौर गार्ड नौकरी शुरू की थी।पड़ोसियों के मुताबिक यह परिवार ज्यादा मेलजोल नहीं रखता था। बुधवार को अचानक घर से जोर-जोर से रोने की आवाजें आने लगीं, जिससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।पड़ोसी दौड़कर घर पहुंचे तो देखा कि हरेंद्र सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और पास में ही उनकी लाइसेंसी बंदूक भी पड़ी थी।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूचना पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। परिजनों के अनुसार हरेंद्र काफी समय से अवसाद में थे।पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *