राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों से अब गंगा नदी चियासर घाट पर भी पक्का पुल बनने की आश जागी है। जिससे सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र व हरदोई जनपद के लोगों का सवायजपुर से कन्नौज पहुंचना और भी सुगम होगा । क्षेत्रीय जनता की पक्के पुल को लेकर निरन्तर होती आ रही मांग का संज्ञान लेते हुए सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने जनपद कन्नौज के छिबरामऊ विधान सभा क्षेत्र से विधायक अर्चना पाण्डेय के साथ संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इस पुल निर्माण की उपयोगिता एवं सार्थकता के विषय से अवगत कराते हुए इसके शीघ्र निर्माण हेतु स्वीकृत प्रदान करने का निवेदन किया।
विधायक रानू सिंह के अनुसार मुख्यमन्त्री योगी जी द्वारा मिले पूर्ण आश्वाशन से शीघ्र ही आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करके विधानसभा क्षेत्र सवायजपुर के चियासर में पक्के पुल का निर्माण होगा । सवायजपुर विधायक के अनुसार यह पुल बनना हमारे क्षेत्र के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त करेगा ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास हैं। इससे कन्नौज पहुचने में सवायजपुर हरदोई ही नही अपितु पूरा रूहेलखण्ड के लिए आसानी होगी।

















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































