
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी : सावन माह के दूसरे रविवार को लखीमपुर रोड से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियों पर शिव-पार्वती की सजीव झांकियों व डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए लाखों कांवड़िये गोला शिवमंदिर में दूर-दूर से पवित्र नदियों का जल लेकर अपने आराध्य भगवान शिव का अभिषेक करने पहुंच रहे हैं। कावडियों की सुरक्षा में हैदराबाद पुलिस द्वारा केशवापुर कस्बे में बनाई गई अस्थायी पुलिस चौकी पर ढकवा चौकी इंचार्ज महादेवी के नेतृत्व में पूरी पुलिस फोर्स तैनात रही। कई बर्षों से कांवड़ियों की सेवा करने वाले पुलिस के जवान अरविंद कुमार ने अपनी शिवभक्ति जारी रखते हुए भीषण गर्मी में भूंखे-प्यासे कांवड़ियों को शीतल जल पिलाया साथ ही बीमार व पैरों में पड़े छालों में मरहम-पट्टी कर अपना सेवा भाव जारी रखा।हालांकि पहले सोमवार को किसी भी समाजसेवी या पुलिसकर्मी द्वारा सुरक्षा के अलावा कोई व्यवस्था न होने से कस्बे वासियों ने अरविंद कुमार को फोन से अवगत कराया था,अरविंद कुमार ने दो हजार पाउच शीतल जल व मेडिकल सुविधा केशवापुर आकर उपलब्ध करा गए।इस भक्तिकार्य को देखकर लोग पुलिसकर्मियों की सराहना करते दिखे।