Hundreds of devotees took out Kavad Yatra from Shri Buddheshwar Nath temple located in Mahri today
  • July 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क बघौली हरदोई : आज ग्राम सभा महरी से रविवार को  सैकड़ों शिव भक्तो ने ग्राम मे प्रचीन ब्रह्मदेव के स्थान पर स्थित शिव मंदिर श्री बुद्धेश्वर नाथ  मंदिर महरी से आज सैकड़ों शिव भक्त गंगा स्नान कर व गंगा जल भरने के लिए राजघाट के लिए रवाना हुए जिसमे भक्त टेक्टर से जाएगे और कल सुबह कावड़ भर कर पद यात्रा करके  अपने गाव के प्रचीन ब्रह्मदेव के स्थान पर स्थित शिव मंदिर श्री बुद्धेश्वर नाथ मंदिर महरी में चढ़ाया जायेगा गंगा जल ले जाने के लिए भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला सभी भक्त डीजे पर बाबा भोलेनाथ के भजनों पर जमकर झूमे बम बम भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए सभी भक्त रवाना हुए।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *