CM dashboard reviewed under the chairmanship of District Magistrate
  • July 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई :आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय योजनाओं में समय व गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। सूचनाओं का विभागीय पोर्टल पर ससमय प्रेषण सुनिश्चित किया जाये। गत रैंकिंग में बिजली विभाग की ख़राब स्थिति होने पर कड़ी नाराजगी जतायी तथा सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति बढ़ाई जाये। लक्ष्य के अनुरूप दुग्ध समितियों का गठन सुनिश्चित किया जाये। फेमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लायी जाये। निर्माण कार्यों में वित्तीय प्रगति व भौतिक प्रगति के मध्य संतुलन रखा जाये। श्रम विभाग द्वारा कन्या विवाह सहायता योजना का कोई आवेदन लंबित न रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *