
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क : शिव विश्व कल्याण संस्थान के तत्वावधान में इस वर्ष संस्थान की 17वीं विशाल कावड़ पदयात्रा का आयोजन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को किया जाएगा। यह यात्रा शाम 8:00 बजे ऊंचा टोला स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम सकाहा स्थित शिव संकट हरण मंदिर पहुंचेगी।
पद यात्रा सोमवार सुबह मंदिर पहुंचने पर सैकड़ों अनुयायी व्रत रखकर राष्ट्र की उन्नति, विश्व शांति और भारत को पुनः विश्व धर्म गुरु बनाने की सामूहिक महाकाल प्रार्थना करेंगे।
इससे पहले, 22 जुलाई को यात्रा की तैयारियों को लेकर संस्थान के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी राजीव गुप्ता की अगुवाई में कोतवाली मार्ग स्थित ई-रिक्शा एजेंसी कार्यालय में एक आवश्यक बैठक हुई। इसमें सामूहिक शिव प्रार्थना के साथ यात्रा की रूपरेखा तय की गई।
संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता शिवसेवक गुप्त, प्रदेश महामंत्री डॉ. सुरनाथ अवस्थी तथा वरिष्ठ सदस्य संजीव अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में हजारों शिव भक्त शामिल होंगे, जो महाकाल शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक, दूध, फल अर्पण आदि करेंगे।
भोजन एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था इस वर्ष भी वरिष्ठ समाजसेवी महेश चंद्र गुप्ता ‘डब्लू’ द्वारा की जाएगी।
इस आयोजन में डॉ. सुरनाथ अवस्थी, पूर्ण कुमार गुप्ता बबलू, रजनीश मिश्रा, अजय मिश्रा, सत्येंद्र सिंह तोमर, शशिनाथ अवस्थी, अधिवक्ता शुभम गुप्ता, प्रदीप यादव, सत्येंद्र मिश्रा, दयाशंकर अवस्थी, महावीर सिंह, राजीव पांडे, नीलम पांडे, शिबू वाजपेई सहित सैकड़ों अनुयायी शामिल रहेंगे।
संस्थान के संस्थापक शिवशरण गुप्ता एवं वरिष्ठ सत्संगी अमरीश कुमार शुक्ला ने सभी से यात्रा को भव्य और सफल बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।