
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह एवं अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी तथा अतिरिक्त मजिस्टेªटो के साथ महात्मा गांधी एवं डा0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करने के उपरान्त राष्ट्रीय ध्वज फहराया, तथा उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ राष्ट्रगीत गया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी में पुरूषों के साथ महिलाओं का भी काफी योगदान रहा है और देश की वीरांगनाओं ने आजादी के लिए अंग्रेजा एवं मुगलों का डटकर मुकाबला किया तथा देश की आन को बचाये रखा। उन्होने कहा कि हम सभी को अपने देश के उन वीर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्होने अपने प्राणों का बलिदान कर हमें स्वतंत्रता दिलायी। कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रर्दशन किया जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को मेडल एवं उपहार प्रदान किय तथा स्पोर्टस परसन में उर्त्तीण प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, जीएसटी रिर्टन देने वाले टॉप व्यापारियों, यूपी हाईस्कूल एवं इण्टर, सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर, आईसीएसई बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर में टॉप करने वाले छात्र- छात्राओं, ट्रांस जेन्डरों, दिव्यांग आईकन, वद्वजन वोटर तथा उत्कृष्ट सेवा देने वाले राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, संग्रह अमीन, सुपरवाइजर, बीएलओ तथा बैंकर्स अधिकारियों को प्रमाण- पत्र प्रदान किये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने एडीएम (विरा) व एडीएम (न्यायिक) के साथ कलेक्टेªट परिसर में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर कलेक्टेªट के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।