
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नगर में चल रहे श्री गणेश महोत्सव में शनिवार की रात श्री खाटू श्याम बाबा के भव्य जागरण का आयोजन किया गया! जागरण में महिला पुरुषों सहित सैकड़ो भक्त सम्मिलित हुए! जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक रही! सभी भक्तजन देर रात तक भजन भक्ति गीत झांकी एवं नृत्य का आनंद लेते हुए भक्ति रस में डूबे रहे! जगराते का आरंभ बाबा की ज्योति प्रज्वलन एवं आरती से हुई! दिल्ली से आए बांसुरी वादक रजनीश श्रीवास्तव ने अपनी मधुर धुन से सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया! वहीं उत्तर प्रदेश के कोने-कोने से आए गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्तों को अपनी ओर आकर्षित किया! पूरा पंडाल रात भर श्याम नाम के जयकारों से गूँजता रहा! सभी भक्तजनों ने खाटू श्याम बाबा से सुख समृद्धि की कामना की!
इस अवसर पर मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रायोजक अमित गुप्ता बघौली अध्यक्ष राधारमण शुक्ला “पंकज” संस्थापक नेताजी राव मराठा अध्यक्ष अनूप कुमार बबलू व उनकी कमेटी सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे!