
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी : छोटी काशी गोला स्थित साई मैरिज लान में आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन कथा वाचिका संजीवनी मिश्रा ने कृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनाया। इस प्रसंग में कृष्ण ने मित्रता और मानवता का एक महान उदाहरण प्रस्तुत किया, जो गरीबी और अमीरी की सीमाओं से परे है।
कथा के दौरान संजीवनी मिश्रा ने बताया कि सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर अपने बचपन के मित्र कृष्ण से मिलने द्वारका जाते हैं। जब सुदामा द्वारका पहुंचते हैं और कृष्ण से मिलने के लिए द्वारपालों से अनुमति भेजते हैं, तो कृष्ण सुदामा के आने की खबर सुनकर बिना देर किए नंगे पैर उनसे मिलने के लिए दौड़े चले जाते हैं।
इस प्रसंग को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए और उन्हें सच्ची मित्रता की महत्ता का एहसास हुआ। कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार की सजीव झांकियां प्रस्तुत की गईं। इस मौके पर आयोजक जिला पंचायत सदस्या पटेल शिखा कनौजिया, व्यापारी नेता पटेल अशोक कनौजिया, डॉक्टर मनोज वर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।