
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को आज जिलाधिकारी अनुनय झा ने पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ मल्लावां स्थित बाबा सुनासीर नाथ मंदिर का भ्रमण किया। उन्होंने मेले व कावड़ यात्रा की समस्त व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं को लेकर संवाद किया। श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की मंदिर में व्यवस्था को सुचारु रखा जाए। साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। मंदिर में जलाभिषेक हुआ प्रसाद चढ़ाने के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए। मेडिकल टीम मेला स्थल पर लगातार तैनात रखा जाये। मेले में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की सुचारु व्यवस्था बनाई जाए। वाहनों को बेतरतीब ढंग से न खड़े होने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस टीम लगातार सक्रिय रहे। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।