Great heroes of freedom: Tribute ceremony to Azad and Tilak
  • July 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद और महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा. अजय राय ने दोनों महान विभूतियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

चन्द्रशेखर आज़ाद और बाल गंगाधर तिलक के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज़ादी हमें इन महान क्रांतिकारियों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप प्राप्त हुई है। हर श्वास इन बलिदानियों की कर्जदार है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसजन का कर्तव्य है कि वह देश की एकता और अखंडता को बनाए रखते हुए उन्नति, प्रगति और सामाजिक सद्भाव के लिए निरंतर कार्यरत रहे।

इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम, सूचना का अधिकार विभाग कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, विजय बहादुर, नरेन्द्र त्रिपाठी, राम बरन गौतम, डॉ. अरविंद बहादुर सिंह, सच्चिदानंद पाण्डेय, अजमत उल्ला, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आर्यन मिश्रा, अब्दुल्ला शेर खान, फैज़ी समेत अनेक कांग्रेसजनों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *