
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर सकाहा मंदिर जा रहे शिवभक्त कांवड़िये का बेहटा धीरा स्थिति कालसेन मंदिर के निकट शाहजहांपुर हरदोई हाइवे पर शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा की इस शिविर से भक्तो के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है भोजन आदि 24 घंटे उपलब्ध है।आयोजक खुशीराम गुप्ता ने बताया कांवड़ियों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोत्तरी हो रही है। अलग-अलग जत्थों में कांवड़ियों का रैला दिनभर लगातार चलता रहता है। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही बेहटागोकुल पुलिस प्रशासन भी सतर्कता बढ़ा रहा है। कांवड़ मार्ग पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी हुई है। अधिकारी लगातार कांवड़ मार्ग पर भ्रमण कर रहे हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो सके। कांवड़ियों के आगमन को देखते हुए कालसेन मंदिर पर तरह कांवड़ सेवा शिविर में सैकड़ों कांवड़ियों ने शिविर में पहुंचकर आराम किया और भोजन व नाश्ता आदि ग्रहण किया। आयोजक खुशीराम गुप्ता ने बताया कि शिवभक्तों के लिए शिविर शुरू हो चुका है। कांवड़ियों के लिए 24 घंटे ठहरने, खाने पीने, दवा आदि की व्यवस्था रहेगी। शिविर 9 अगस्त तक चलेगा।
इस मौके पर भारत स्वरूप मोहनलाल गुप्ता शैलेंद्र सिंह त्यागी ,संतोष सिंह , गौरव ,विनीत सिंह ,ऋषभ सिंह,श्रीकांत सहित भक्तगण उपस्थित रहे।