Monsoon plastics launched by Dalmia Bharat Sugar and Industries Unit Gangapur
  • July 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : डालमियां भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीट यूनिट गंगापुर द्वारा मानसून प्लास्टिग का शुभारंभ उपमहाप्रबंधक विनय सिंह, रीजनल हेड नरपत सिंह द्वारा किया गया। उपमहा प्रबन्धक द्वारा किसानों के खेत में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर कहां शरदकालीन बुवाई करने के पहले भी मानसून के आधार पर अपने गन्ने की बुवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गन्ने की बुवाई के लिए खेत का चयन सही होना चाहिए। साथ ही बुवाई के लिए खेत की गहरी जुताई करें, उन्होंने कहा बीच में खाली स्थान पर अन्य फसले ली जा सकती हैं। खेत में पानी न रूकता हो। इस पर किसानों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर उपेंद्र सिंह सीडीए विकास मिश्रा सहित किसान मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *