
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : सावन के हरियाली तीज के अवसर पर कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका एवं अध्यक्षा निरमा देवी एवं संस्थान के सभी सदस्यों ने कुबेर निवास प्रगति नगर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हरे रंग के वस्त्र पहनकर व सोलह श्रंगार कर सावन के गीत गाकर सावन का आनंद लिया। मातृ शक्तियों ने एक उमंग भर देने वाला माहौल बना दिया। कार्यक्रम में चार चांद तब लगे जब गाने बजाने के साथ साथ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमे जीतने वाले को पुरस्कार का वितरण किया गया।
और फिर सावन के माह मे झूले का एक अलग ही मजा है, इसी के साथ ही महिलाओ व बच्चों ने जमकर झूले का आनंद लिया। कुबेर लाल जनसेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी ने महिलाओं को सुहाग का सामान उपहार में दिया इस मौके पर अमिता मिश्रा “मीतू” सुमन सिंह, प्रीति तिवारी, काजल गुप्ता,अनामिका गुप्ता, , साधना शुक्ला,सोहिनी द्विवेदी, चेतना माहेश्वरी,कमला गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, काजल गुप्ता, नितिन गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव अमित गुप्ता, श्री आदि लोग उपस्थित रहे।