
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें दिन या रात का कोई फर्क नहीं पड़ता और सबसे हैरत की बात है कि इस घृणित काम में कुछ महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं जो की इस प्रकार की घटनाओं में पुरुषों का बराबर साथ देती है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 3:00 बजे कछौना कस्बे में चौराहे से स्टेशन के बीच बाबा धाम ज्वेलरी शॉप पर तीन महिलाएं व दो पुरुषों ने मिलकर दिनदहाड़े टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया! दो महिलाएं एक साथ दुकान के अंदर आई और सोने के आभूषण मांगे, थोड़ी देर बाद तीसरी महिला एक पुरुष के संग अंदर आते हुए चांदी के आभूषण मांगे! पहले दो महिलाओं से साथ वाला युवक दुकान से कुछ दूर खड़े होकर महिलाओं का इंतजार करने लगा! इसी बीच पहले आईं दोनों महिलाओं ने दुकानदार को चकमा देकर सोने की कील का पत्ता गायब कर रेलवे स्टेशन की तरफ बाइक से बैठकर फरार हो गई!बाद में तीसरी महिला भी साथ आये युवक के चौराहे क़ी तरफ चली गई! शक होने पर दुकानदार ने सामान चेक किया जिसमे एक पत्ता सोने क़ी कील गायब मिली!
दुकान के मालिक प्रबोध गुप्ता के अनुसार गायब हुए सोने क़ी कीलों के पत्ते में 25 कीले थी, जिनका वजन लगभग 10 ग्राम तथा बाजार मूल्य लगभग एक लाख रूपए बताया गया है!
दुकान व मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में टप्पेबाजी की घटना व टप्पेबाज जाते हुए दिखाई दिए हैं!
दुकान के मालिक ने घटना क़ी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हुआ अन्य माध्यम से टप्पेबाजों क़ी तलाश में जुटी है!
इस प्रकार की घटनाएं आम जनमानस में भय का वातावरण पैदा करती हैं साथ ही टप्पेबाज जिस तरह से गैंग बनाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं उससे किसी बड़ी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता!