राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की ओर से उर्दू अकादमी प्रेक्षागृह गोमती नगर लखनऊ में तकी मीर फाउंडेशन द्वारा आयोजित फुहार कवि सम्मेलन.पुस्तक विमोचन व सम्मान समारोह कार्यकम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दानिस आजाद अंसारी और क़ारी अबरार जमाल सदर जमीयत ए हिमायतुल इस्लाम सहारनपुर द्वारा ह्रदोई के अदनान अहमद को सम्मानित किया गया. उन्हें सम्मान उनके काव्य जगत के योगदान को देखते हुए दिया गया जिसमें वह हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं बताते चले कि हरदोई मुशायरा जो नुमाइस मैदान में हर साल आयोजक राम प्रकाश शुक्ला के साथ मिलकर अदनान अहमद सारे कवि और शायरो के प्रोग्राम आयोजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आने वाले कवि और शायरों का सारा इंतजाम अदनान अहमद करते हैं और उन्हें हरदोई की गंगा जमुना तहजीब से रूबरू कराते हैं शाहबाज और संयोजक अभीश्रेष्ठ तिवारी ने भी इस शानदार आयोजन के लिए बहुत मेहमत की अदनान अहमद सभी यह प्यार और सम्मान पाकर सभी का दिल से शुकिया अदा कर रहे है सम्मान प्राप्त करने के बाद सोशल मीडिया पर और लोग उन्हें घर जाकर शुभकामनाएं दी रहे है कि उन्होंने हरदोई का नाम रोशन किया है






















































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































