राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में तेलीबाग स्थित परिकल्प भवन में सिंचाई विभाग सिविल संवर्ग के अभियंताओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया सम्पन्न की गई। जलशक्ति मंत्री की मौजूदगी में लगातार तीन दिनों तक चले पारदर्शी स्थानांतरण प्रक्रिया में स्थानान्तरण नीति से आच्छादित सिंचाई विभाग सिविल संवर्ग के 641 अभियंताओं के स्थानांतरण हेतु उनके ऐच्छिक विकल्प लिये गए। इस अवसर पर 65 अधिशासी अभियंताओं, 278 सहायक अभियन्ताओं एवं 298 अवर अभियन्ताओं के स्थानान्तरण हेतु उनके ऐच्छिक विकल्प लिए गए। अभियंताओं द्वारा चुने गए ऐच्छिक विकल्प के आधार पर स्थानांतरण आदेश अलग से जारी किए जाएँगे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, सिंचाई सुविधा के विस्तार, जल संचयन और नहरों के सुदृढ़ीकरण योजनाओं की सफलता अभियंताओं की कार्यशैली पर निर्भर करती है। स्थानांतरण प्रक्रिया महज प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि शासन के विकास लक्ष्य से जुड़ी एक निर्णायक कड़ी है। सही व्यक्ति सही स्थान पर तैनात हो और वहां अपनी संपूर्ण क्षमता से योगदान दे। सरकार कार्य संस्कृति को बदलने में विश्वास रखती है। अब कोई भी निर्णय एकतरफा नहीं होगा। पारदर्शी प्रणाली से ही लक्ष्य प्राप्त होते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्ति, पदस्थापन से लेकर स्थानांतरण तक की समस्त प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न की जा रही है। पारदर्शी प्रक्रिया के अंतर्गत नियुक्ति, पदस्थापन तथा स्थानान्तरण की कार्यवाही प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानांतरित अभियंताओं से पूर्ण दक्षता व क्षमता के साथ बिना किसी दबाव के कार्य करते हुये विभाग को आगे ले जाने का आह्वान किया। जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक ने इस अवसर पर कहा कि अभियंताओं द्वारा निष्पादित कार्य सदैव किसानों के हित में होने चाहिए। उन्होंने इस अवसर अभियंताओं किसानों के हित में विभाग द्वारा चलायी गयी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने एवं उनकी आय में बढ़ोतरी की दिशा में कार्य करने हेतु निर्देशित किया। जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटिक एवं राकेश निषाद ने इस अवसर पर अभियंताओं को उनके ज्ञान व योग्यता को उपयोग में लाने हेतु प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन अनिल गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष अखिलेश सचान, प्रमुख अभियंता संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *