राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़। गायक जुबिन गर्ग की मौत की जांच में नया मोड़ आया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि जुबिन के शरीर की विसरा रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक आएगी और अगले दिन पूरे तथ्य सामने आएंगे। पुलिस हर गवाह के बयान दर्ज कर रही है, लेकिन मीडिया में जहर देने की खबर केवल एक आरोपी के बयान पर आधारित है।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गायक जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े जांच के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जुबीन गर्ग के शरीर की विसेरा जांच की रिपोर्ट 10 अक्तूबर तक आने की उम्मीद है, और अगले दिन तक इसके पूरे विवरण सामने आ जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस हर गवाह के बयान को ध्यानपूर्वक मामले की डायरी में दर्ज कर रही है, चाहे वह सकारात्मक हो या नकारात्मक। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल की मीडिया रिपोर्ट में जहर देने की बात केवल एक आरोपी के बयान पर आधारित है, यह पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं है।
सीएम सरमा ने असमवासियों से की अपील
इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने असमवासियों से अपील की कि जो मुख्य संदिग्ध सिंगापुर में हैं, उनके जल्द लौटने के लिए दबाव डालें। उन्होंने कहा कि यदि ये लोग लौटे बिना रह गए, तो जांच पूरी नहीं हो पाएगी। बता दें कि इस मामले में श्यामकनु महंता, सिद्धार्थ शर्मा, शेखर और अमृतप्रवा पहले से ही पुलिस हिरासत में हैं।
गायक के बैंडमेट ने किया जहर देने का दावा
जुबीन गर्ग कथित तौर पर सिंगापुर में नौका यात्रा के दौरान जहर दिए जाने का शिकार हुए थे। उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकनु महंता पर आरोप है कि उन्होंने विदेशी स्थान इसलिए चुना ताकि साजिश को छिपाया जा सके। गायक के बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने दावा किया कि उनकी मौत को अकस्मात घटना के रूप में दिखाने की साजिश रची गई थी। जुबीन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में डूबने की घटना में निधन हो गए थे। जांच में पाया गया कि उस समय सिद्धार्थ शर्मा ने संदिग्ध व्यवहार किया और गाते समय उन्होंने कहा ‘जाबो दे, जाबो दे’ (छोड़ दो, छोड़ दो)।
सीआईडी के सामने पेश हुए संदीपन गर्ग
सिंगापुर में जुबीन गर्ग के साथ यात्रा करने वाले असम पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग ने भी शनिवार शाम गुवाहाटी में सीआईडी के सामने पेश होकर मामले की जानकारी दी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जुबीन गर्ग की मौत में कोई जानबूझकर साजिश तो नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *