राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क। पटना के मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से बिहार सरकार और राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है, वहीं विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘भारत की अपराध राजधानी’ बना दिया है।
राहुल गांधी का आरोप, भाजपा-नीतीश ने बिहार को बनाया ‘अपराध राजधानी’
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को ‘भारत की अपराध राजधानी’ बना दिया है। उन्होंने कहा, ‘आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। अपराध यहां आम बात हो गया है और सरकार पूरी तरह नाकाम है।’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बिहार के भाइयो और बहनो यह अन्याय अब और नहीं सहा जा सकता। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी भी नहीं ले सकती।’ उन्होंने कहा, ‘हर हत्या, हर लूट, हर गोली- एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का जहां डर नहीं, तरक्की हो। इस बार वोट सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।’
कैसे हुई गोपाल खेमका की हत्या?
पटना के जाने-माने कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की जांच कर रही बिहार पुलिस को अब बेउर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा की संलिप्तता का संदेह है। शुक्रवार रात को खेमका को उनके घर के पास बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस के बड़े अधिकारियों ने बेउर जेल में छापा मारकर अजय वर्मा से पूछताछ भी की है। पुलिस को शक है कि यह हत्या ज़मीन विवाद के चलते कॉन्ट्रैक्ट किलिंग (किराए पर हत्या) का मामला है। गोपाल खेमका, जो राज्य के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक मगध अस्पताल के मालिक थे, उन्हें शुक्रवार रात पॉश गांधी मैदान इलाके में उनके घर ‘पंचे होटल’ के पास एक अपार्टमेंट के सामने कार से उतरते ही गोली मार दी गई थी। बता दें, सात साल पहले हाजीपुर में बदमाशों ने उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने घटना पर क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक (पटना मध्य) दीक्षा ने संवाददाताओं से कहा, ‘स्थानीय थाने के अधिकारी एवं गश्ती वाहनों में सवार पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक विशेषज्ञ साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। जांच जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘घटनास्थल से गोली और कारतूस मिले हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गोपाल खेमका को मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात हमलावर ने गोली मारी।’ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने व्यवसायी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ हत्या नहीं है, बल्कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास है। दुख की इस घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत पड़ी तो मुठभेड़ का भी सहारा लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘राज्य में फरार अपराधियों की संपत्ति भी ध्वस्त की जा रही है। पुलिस और प्रशासन को अपराधियों से निपटने के लिए खुली छूट दी गई है।’ उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है तथा उन्हें शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की और उस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच शीघ्र पूरी करने का निर्देश दिया। गोपाल खेमका कथित रूप से भाजपा से संबद्ध थे। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कानून व्यवस्था राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।’ बयान में कहा गया, ‘नीतीश ने संबंधित अधिकारियों को खेमका की हत्या के मामले की जांच जल्द से जल्द पूरी करने का निर्देश दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *