
लखनऊ: थाना गोसाईगंज क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक युवक पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी हरिओम वर्मा उर्फ हरिओम सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, घटना 31 जनवरी 2025 की है जब पीड़ित अपने भाई संग बाइक से जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से हमला किया और अवैध तमंचे से फायरिंग का प्रयास किया, लेकिन गोली नहीं चल सकी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और लोहे की पांच रॉड बरामद की गईं। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।