राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बस्ती। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने शांति व सुरक्षा व्यवस्था के तहत फिर क्षेत्र का दौरा किया। खासतौर पर उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर विसर्जन स्थल व मेला स्थल का निरीक्षण किया। मेला स्थल पर लगे पुलिस कर्मियों से बात कर उनको ड्यूटी समझाई।
कहा कि त्योहारोंं का सीजन चल रहा है। ऐसे में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जेब कतरे एक्टिव हो जाते हैं। लिहाजा मेला स्थल व भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जाएं। वहीं उन्होंने कहा कि अधिकतर स्थानों पर मूर्ति विसर्जन हो चुका है। फिर भी जिन थानेदारों के इलाकों में अभी मूर्तियां विसर्जित हो रही हैं तो वहां पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए जाएं। संबंधित रूट का निरीक्षण कर घाटों पर फोर्स तैनात की जाए।