राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
मल्लावां हरदोई। नगर पंचायत कुरसठ में विभिन्न मांगों को लेकर लोगों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि धरने में बैठे लोगों की बात सुनने कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।
बताते चलें कि सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव व रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता सन्दीप पाण्डेय के नेतृत्व में आरटीआई कार्यकर्ता अभिषेक पटेल के आहृवान पर कई दिनों से धरना चल रहा है। जिसमें तमाम लोग अपनी मांगे मनवाने के लिए बैठे हैं। उनकी प्रमुख मांग है कि नगर पंचाययत में प्रस्तावति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द निर्माण हो। आवासहीन परिवारों को सरकारी जमीन के साथ ही आवास दिलाए जाएं। सरकारी जमीन पर गलत तरीके से बने जो भवन गिराए गए हैं, उसमें सरकारी धन का दुरुप्रयोग करने वालों से वसूली हो। दबंगों के कब्जे से पटृटे की जमीन कब्जामुक्त कराकर गरीबों को दी जाए। लोगों का कहना था कि मल्लावां नगर स्थित विधायक द्वारा अवैध रूप से अर्धनिर्मित भवन को कब्जाकर कार्यालय बनाया गया है, उसे हटाया जाए। ग्राम पंचायत कुरसठ बुजुर्ग देहात में चोरी से उखाड़ी गईं सरकारी ईंटों को गायब करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्रवाई व रिकवरी कराई जाए। तीसरे दिन भी किसी अधिकारी के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कहा कि यह धरना आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष राजेश सैनी, समाजसेवी सुनील तिवारी,समसेर अली एडवोकेट, अशोक पटेल, गुलफाम, राकेश गौतम,अनीसुन, साजदा, रामदुलारी, राकेश, हामिद अली सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































