• August 14, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

हरदोई। विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि दिव्यांगों को चिन्हित करने पर अंग वितरण करने के लिए 27 से 29 सितंबर तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर गांधी भवन में आयोजित होगा।


 डीएम ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नगर मजिस्टेªट को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैै। जबकि सीओ सिटी को भीड़ नियंत्रण एवं पार्किग की व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे। सीएमओ को दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड पंजीयन तथा निर्गत किये जाने हेतु कम्प्यूटर ऑपरेटर, चिकित्सों की टीम गठन तथा एम्बुलेंस व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी दी गई है। ईओ हरदोई को कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल शौचालय, कूड़ादान, पेयजल एवं साफ-सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त बीडीओ एवं ईओ को निर्देश दिये है कि ग्राम पंचायतों एवं टाउन एरिया के फील्ड स्टाफ के माध्यम से गत तीन वर्ष से कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ, पैर से वंचित दिव्यांगजनों को शिविर के संबंध में जानकारी दें। जिन दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बने है उनको परीक्षण हेतु शिविर में लाना सुनिश्चित करें। शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ व पैर, कैलिपर्स आदि का वितरण किया जाएगा। इसके लिए दिव्यांगों को सीएमओ द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता दर्शाती पासपोर्ट साइज की दो फोटो लाना आवश्यक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *