राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बांदा: निहालपुर खदान में अवैध खनन और परिवहन के जरिए भारी मात्रा में मोरंग निकाला जा रहा है। खदान संचालक द्वारा किसानों की फसलें उजाड़कर अवैध खनन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। नरैनी तहसील के गिरवा थाना क्षेत्र स्थित निहालपुर में खनन की यह गतिविधियां जोरों पर हैं, जबकि खनिज अधिकारी और प्रशासन इसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
केन नदी के किनारे बसे गांवों के किसान इस अवैध खनन से बेहद परेशान हैं, क्योंकि बड़े मशीनों से नदी के तटबंध और खेतों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। ओवरलोड ट्रक खेतों को रौंदते हुए निकल रहे हैं। इसके अलावा, बालू माफिया नदी के प्राकृतिक तटबंध को अवैध खनन का ठिकाना बना चुके हैं, जिससे बाढ़ का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।
किसानों ने एसडीएम से जांच की मांग की है, और एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं।