राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी केंद्रों में सुबह से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा लग गया। परीक्षा शुरू होते ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कई केंद्रों का दौरा किया।
सबसे पहले डीएम राजकीय जुबली इंटर कालेज पहुंचे। केंंद्र का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने गोला गंज स्थित क्रिशियन इंटर कालेज का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी लाइव फीड की मॉनीटरिंग की। इसके बाद नारी शिक्षा निकेतन का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं चेक की। उन्होंने सभी को नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए।