• July 22, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ ; नवयुग कन्या महाविद्यालय के उद्योग अकादमिक एकीकरण एवम कौशल विकास प्रकोष्ठ एवम  ध्येय कोचिंग संस्थान की ओर से व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल परीक्षा की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। 



ध्येय आइएएस की ओर से  एडवोकेट शांभवी शुक्ला ने ध्येय फाउंडेशन के उद्देश्य के विषय में बताया। कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को जीवन में सफलता प्रदान करना है।  प्रत्येक बच्चे में अपनी कुछ विशिष्ट क्षमताएं होती हैं। आवश्यकता होती है  उन क्षमताओं को निखारने की जिसका प्रारंभ विद्यालय स्तर से होता है।छात्र के पहले प्रेरक उनके शिक्षक होते हैं। किसी भी छात्र को अंक के आधार पर श्रेष्ठ नहीं माना जा सकता । बहुधा औसत अंक  प्राप्त करने वाले छात्र भी सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। छात्र को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप योजना बना कर पूर्ण प्रयास कर सफलता प्राप्त करना चाहिए। इस मौके पर प्राचार्या मंजुला उपाध्याय, प्रो०शर्मिता नंदी, डॉ अनुरीमा बनर्जी, चंदन मौर्या, अंकिता पांडेय, नेहा पांडेय और दीक्षा यादव उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *