राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें एनडीआरएफ के जवानों ने सूचना मिलने के बाद होने वाले एक्शन की प्रैक्टिस की।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हरदोई, एनडीआरफ एवं पीएसी फ्लड डिवीजन के संयुक्त तत्वाधान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके लिए ग्राम कटरी छिबरामऊ राजघाट में स्टेजिंग एरिया बनाया गया । अधिकारियों को राजघाट गंगा पर युवक के डूबने की सूचना दी गई। इसके बाद एनडीआरएफ व पीएसी के जवानों द्वारा युवक को बचाया गया । इसके बाद उसे उपचार दिया गया । इसी तरह छिबरामउ गंगा नदी के किनारे फंसे लोगों को बचाने और नाव डूबने से नदी में गिरे लोगों को बचाने का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह ने कहा कि मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से आपदा से जुड़े समस्त विभागों के बीच समन्वय, आपदा के दौरान कम से कम समय में रिस्पान्स, राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देना है। इस मौके पर एडीएम राकेश सिंह, एसडीएम बिलग्राम सुशील कुमार शर्मा, सीओ बिलग्राम के अलावा कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।












































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































