राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। शाहाबाद नगर के बस स्टैंड स्थित ओमएफओ मोमो रेस्टोरेंट में चिली पोटैटो में बड़ी मात्रा में तले हुए कीड़े निकले। शिकायत करने के लिए पहुंचे लोगों को देखकर रेस्टोरेंट मालिक उपभोक्ता से तीखी बहस करने के बाद चला गया। पीडि़त उपभोक्ता ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
मोहल्ला गिगियानी निवासी डॉॅॅ. अमरीश कुमार ने नगर के बस स्टंैड स्थित रेस्टोरेंट ओमफो मोमो से चिली पोटैैटो मंगवाया था। अमरीश कुमार के अनुसार उन्होंने जब घर आए आर्डर को खोलकर देखा तो उसमें काफी मात्रा में तले हुए कई प्रकार के कीड़े निकले। यह देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में वह अपने दोस्तों के साथ वह लेकर वापस रेस्टोरेंट पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक से इसकी शिकायत की। बताते हैं कि मालिक ने अपनी गलती मानने की बजाए उल्टा बहस करनी शुरू कर दी। इस बीच जब अन्य ग्राहक आए तो रेस्टोरेंट संचालक वहां से चला गया। अमरीश कुमार ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपेंद्र कुमार सिंह से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































