राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर, लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा तिरंगा यात्रा (फ्रीडम वॉक) का आयोजन किया गया। जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय के दिशा निर्देशन तथा एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में प्रतिभाग किया।
यात्रा महाविद्यालय से आरंभ होकर डीएवी कॉलेज रोड से बांसमंडी चौराहा, गुरुद्वारा रोड, नाका हिंडोला चौराहा से रकाबगंज-रानीगंज रोड होते हुए भारती भवन के सामने से होकर वापस महाविद्यालय पहुंची। यात्रा के माध्यम से मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी ने जनमानस से से अपील करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने-अपने निवास और संस्थानों पर तिरंगा फहराने का अधिकार प्राप्त हुआ है, जिस के लिए हम सभी को गर्व होना चाहिए। तिरंगा यात्रा में 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन से सूबेदार दीपेंद्र राई, बीएचएम संदीप नेगी, हवलदार रमाकांत तथा कैडेट पलक गुप्ता, स्वीटी सिंह, गौरवी यादव, ललिता यादव, शुभागी निगम, साक्षी, महिमा, अंजली बाजपेई, दिव्या, जिया, अनामिका, सिद्धी, श्रेया, तान्या, वैष्णवी, तनु, शिप्रा, अंजली अस्थाना समेत बड़ी संख्या में कैडेटस ने भाग लिया। यात्रा में देशभक्ति गीत -सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा….. यह देश है वीर जवानों का….. विजई विश्व तिरंगा प्यारा और हर घर तिरंगा मेरी शान तिरंगा गाते हुए अनुशासित रूप से जन-जन तक हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार किया।