राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
माधौगंज हरदोई। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के फार्मासिस्ट के सेवानिवृत्त होने पर साथी कर्मचारियों सहित नगर के लोगो ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी।
बुधवार को आयोजित विदाई समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष विद्या देवी के प्रतिनिधि विमलेश कुमार बबलू ने कहा कि फार्मासिस्ट सुशील चन्द्र ने लगभग 34 वर्ष का कार्यकाल रहा। उनका सदैव मरीजो के प्रति सेवा भाव सदैव याद किया जाएगा। प्रधानाचार्य सतीश कुमार मिश्र ने कहा कि नौकरी में कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है लेकिन उसके द्वारा किए गए कार्याे की प्रसंशा सदैव होती रहती है। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मधु बाजपेई व डॉ प्रतिभा कुशवाहा, वार्ड ब्वाय आरती देवी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर गिरीश चन्द्र वर्मा,अरविंद वर्मा,सुनील वर्मा, भरत, शत्रुघ्न लाल सहित नगर के सभासद मौजूद रहे।