• February 24, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रवर्तक संत गाडगे की जयंती जनपद हरदोई मे धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर संत गाडगे महासभा शाखा हरदोई के तत्वाधान मे ग्राम भाहपुर सपहा भरखनी हरदोई मे शिक्षा एवम् स्वच्छता के प्रेणता व् समाज सुधारक संत गाडगे की 149वीं जयंती समारोह का आयोजन कर गाडगे बाबा को श्रद्धा सुमन समर्पित किये गए। इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने संत गाडगे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, स्वजातीय क्षेत्रवासियों से गाडगे बाबा के आदर्श विचारों से प्रेरणा लेकर, सर्वसमाज के सर्वांगीण विकास व् शैक्षणिक उत्थान मे सहभागी बनने का आह्वान किया।

संत गाडगे के विचारों एवं जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि संत गाडगे बाबा सम्पूर्ण जीवन सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों को दूर करने के लिए जनजागरूकता फैलाते रहे। गाडगे बाबा स्वयं एक विद्यापीठ थे उन्होंने लगभग सौ से अधिक शैक्षणिक व् सामाजिक संस्थाएं स्थापित की जो आज भी सरकारी केन्द्रीय ट्रस्ट ‘संत गाडगे महाराज मिशन’ के माध्यम से संचालित हो रहे हैं। इसी क्रम मे संत गाडगे को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनु मोर्चा पीके वर्मा ने कहा कि भूखे को रोटी, प्यासे को पानी, वस्त्रहीन को वस्त्र और बेघर लोगों को आसरा देना ही वास्तविक ईश्वरीय सेवा है। संत गाडगे ने कहा था कि गरीब, दुखी और निराश लोगों की मदद करना और उन्हें हिम्मत देना ही सच्चा धर्म और ईश्वर की भक्ति है। कभी भी ऐसा कर्म ना करे जिससे दूसरों को तकलीफ हो। मेधावी बच्चों की शिक्षा मे सहायता तथा गरीबों की उन्नति में अपना योगदान दें तथा शिक्षित व् संगठित रहकर अपने देश व् सर्व समाज के हितों के लिए संघर्ष करते रहें।    

इस अवसर पर प्रमुख रूप से संत गाडगे महासभा शाखा हरदोई संरक्षक राजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार जिलाध्यक्ष शिवम् चौधरी, सुशील कनौजिया, डॉ धर्मकृष्ण, रामसागर दिवाकर, राघवेंद्र दिवाकर व् रिंकू कनौजिया सहित भारी संख्या मे क्षेत्रवासी एवं मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *