राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोई। तहसील सदर की ग्राम पंचायत फरीदपुर में अपात्रों को भूमि आवंटन करने के मामले में डीएम मंगला प्रसाद ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद तत्कालीन एसडीएम व तहसीलदार की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बताते चलें कि काफी समय पहले ग्राम पंचायत फरीदपुर में गरीबों के लिए भूमि आवंटित की गई थी। बताते हैं कि राजस्व अधिकारियों ने खेल करते हुए 71 अपात्र लोगों को भूमि आवंटित कर दी। इन सभी के पास पहले से ही खुद की जमीन थी। किसी ने इस मामले की शिकायत डीएम मंगला प्रसाद सिंह से कर दी। उन्होंने जब मामले की जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद डीएम ने राजस्व निरीक्षक राजकुमार व लेखपाल सोमेश शुक्ला को निलंबित कर दिया है। जबकि नायब तहसीलदार आभा चौधरी के निलंबन और विभागीय कार्यवाही के लिए राजस्व परिषद को पत्र भेजा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस कार्रवाई के बाद तत्कालीन एसडीएम स्वाति शुक्ला व तहसीलदार की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।