• June 16, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क 

माधौगंज हरदोई : कृषि उत्पादन मंडी समिति में ट्रैक्टर ट्राली, पिकअप डाला से मूंगफली, मक्का,गेहूं बेचने आए किसानों के वाहन जाम में फंस गए। पुलिस ने दो घण्टे की कड़ी मेहनत कर फंसे हुए वाहनों को निकलवाकर जाम खुलवाया। रविवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति में जनपद के अलावा गैर जनपद कन्नौज, छिबरामऊ,फर्रुखाबाद, बेला, विधूना,औरैया, मैनपुरी के किसानों द्वारा मंडी में अपनी मूंगफली तथा मक्का की फसल को पिकअप डाला, ट्रैक्टर ट्राली से बेचने के लिए लाते हैं जिससे मंडी में जाम की स्थिति बनी रहती है। सुबह लगभग 4 बजे से रुक रुककर कई बार जाम लगता रहा। मंडी से बाहर माल निकासी के लिए ट्रक सड़क के किनारे रात में ही लाकर एक तरफ खड़ा कर देते है दूसरी ओर फसल बेचने के लिए लाए किसानों के वाहन खड़े हो जाते हैं मंडी में घुसते ही व्यापारियों व आढ़ती मंडी के अंदर सड़क पर माल गिराकर अतिक्रमण कर लेते है जिससे अन्य किसान मंडी के अंतिम छोर तक नही पहुंच पाते है। मंडी के अंदर की अव्यवस्था के कारण भीषण गर्मी में लोगो को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। किसान रमेश चन्द्र,सुरेश कुमार, मोहन लाल, राम किशोर,धनीराम, अनीश,पप्पू आदि किसानों ने कहा कि वह सुबह से 4 बजे से खड़े है मंडी परिसर के अंदर सड़क पर मूंगफली, मक्का के ढेर लगे होने के कारण उनके वाहन अंदर नही जा पा रहे है। जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। 

मंडी की अव्यवस्थाओ के चलते यूपीएससी की परीक्षा देने जा रहे 

अक्षत राठौर व अमन चक निवासी जरौली नेवादा, अजीत कुमार राजपूत निवासी साण्डी जाम में फंस गए  युवाओं ने जाम से निकलने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन वह लगभग 55 मिनट तक  जाम में फंसे रहे। चौराहे पर सुरक्षा में लगे पुलिस बल ने कड़ी मेहनत करके जाम खुलवाया तब परीक्षा देने जा रहे युवाओं ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा उनका लखनऊ में सेंटर है जाम में  फसने से वह लोग परीक्षा में समय से न पहुचने को लेकर ब्याकुल थे।  पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें जाम से निकाला परीक्षार्थियों ने पुलिस वालों की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *