
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस पर पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खाते में भेजने का प्रधानमंत्री मोदी का सजीव प्रसारण विकासखंड सभागार कछौना में किया गया! जिसमें किसानों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना!
मोदी जी ने अपने संबोधन में कहा कि किसान सम्मान निधि किसानों के जीवन में बदलाव लाई है, किसान सम्मान निधि सीधे किसानों के खाते में जाती है, जिसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है!जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में किसानों के जीवन में सुधारात्मक बदलाव के लिए कोई बेहतर प्रयास नहीं हुआ था!
विभिन्न योजनाएँ जैसे जनधन खाता, अटल पेंशन, जीवन ज्योति, फसल बीमा, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, ए.पी.ओ. गठन आदि के माध्यम से किसानों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है!
महिला किसानों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए लखपति दीदी बनाने का कार्य मिशन मोड पर चल रहा है!
सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है! उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए एम.एस.पी. की दरे बढ़ाई गई है! कार्यक्रम में ADO एग्रीकल्चर के द्वारा प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया!
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, बीज भंडार प्रभारी मंजेश कुमार, कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी संतोष कुमार, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार, रोहित सिंह, राजेश्वर वर्मा, प्रेमचंद, जय सिंह, रणजीत सिंह, डॉक्टर कन्हैयालाल, सहित कई किसान बंधुवों ने प्रतिभाग किया!