
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : थाना कैसरबाग क्षेत्र में 12 जून को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बाइक सवार युवक फूलबाग मोड़ पर गाली-गलौज करता हुआ खुलेआम लोगों को धमकाने लगा। आरोपी सोएब पुत्र गुलजार, उम्र 28 वर्ष, नई बस्ती कैसर थाना क्षेत्र का निवासी है। युवक की हरकतें इतनी उग्र थीं कि शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका बन गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना देर किए उसे दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे धारा 170/126/135 बीपी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक रजनीश राय व कांस्टेबल ध्रुव सिंह ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने साफ संदेश दिया है – सड़कों पर गुंडई करने वालों की अब खैर नहीं!