
श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता सर्वोपरि: आयुक्त डॉ. रोशन जैकब
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : सावन के चौथे सोमवार को लगने वाले ऐतिहासिक भूतनाथ मेले की तैयारियों को लेकर रविवार शाम लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब गोला गोकर्णनाथ पहुंची, जहां उन्होंने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, प्रशासनिक टीम संग छोटी काशी स्थित शिव मंदिर व भूतनाथ मंदिर का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। आयुक्त ने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिरों तक जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों, गलियों और श्रद्धालु मार्गों पर भीड़ नियंत्रण, बैरिकेडिंग, सफाई, जल आपूर्ति, रोशनी, शौचालय और चिकित्सा व्यवस्था की स्थिति परखते हुए जरूरी निर्देश दिए।
डॉ. जैकब ने कांवर यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए संभावित भीड़, मार्ग की चौड़ाई, निकासी व्यवस्था और बैरिकेडिंग की स्थिति को भी मौके पर खड़े होकर परखा। उन्होंने चिकित्सा सहायता केंद्र और खोया-पाया केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं से बातचीत कर उनकी राय भी जानी। बच्चों को देखकर मुस्कराई और उन्हें दुलारा भी।
आयुक्त ने कहा कि सावन का यह मेला सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जनआस्था का विराट प्रतीक है। लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा ही प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर मार्गों से लेकर मेले के हर सेक्टर में सफाई, चिकित्सा सहायता और सुरक्षित आवाजाही के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
इस दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एएसपी प्रकाश कुमार, एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, अश्वनी कुमार सिंह, तहसीलदार भीमसेन सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर अफसरों की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था को और मजबूत बनाने की ओर इशारा कर रही थी।