
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अज़ान खीरी : नगर एवं ग्रामीण अंचलों के डाकघर में सोमवार को भी काम ठप रहा जबकि उप डाकघर गोला के काउंटरों पर 3 अगस्त 2025 तक आईटी 2.0 टेक्नोलॉजी लागू होने के कारण डाक सेवाएं बंद होने की सूचना चस्पा की गई थी। 9 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है इस कारण दूरस्थ स्थानों को बहने अपने भाइयों को डाक द्वारा रखियां भेजती हैं शनिवार को भी काफी लोग डाकघर पहुंचे थे तो बताया गया कि नया सॉफ्टवेयर अपलोड हो रहा है 4 अगस्त को काम शुरू हो जाएगा यही सूचना सोमवार को भी डाकघर काउंटर पर चस्पा रही किंतु काम शुरू नहीं हुआ इस कारण अपने भाइयों को रक्षाबंधन की राखियां भेजने वाली बहनों के माथे पर चिंता की लकीरें देखी गईं , रजिस्ट्री, मनीआर्डर और जमायोजनाओं का काम ठप होने से डाकघर का लेनदेन प्रभावित हुआ और उपभोक्ता परेशान रहे।पोस्टमास्टर मुकेश यादव ने बताया कि नया सॉफ्टवेयर है सीखने में कुछ वक्त लगेगा तभी काम शुरू हो पाएगा