"Devotees were overwhelmed by the story of Krishna Janmotsav"
  • August 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान एवं सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के तत्वावधान में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में वृंदावन से पधारी देवी महेश्वरी श्रीजी ने ध्रुव प्रसंग, प्रह्लाद भक्ति, नृसिंह अवतार से लेकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म तक की कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया।

चंद्र वंश से लेकर देवकी-वासुदेव विवाह, कारागार प्रसंग, श्रीकृष्ण जन्म, वासुदेव द्वारा यमुना पार करना और नंद बाबा के यहां उत्सव का आयोजन—इन सभी भावपूर्ण प्रसंगों को सजीव झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कथा स्थल पर भक्ति, नृत्य, संगीत और बधाइयों की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *