
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : जिलाधिकारी धन्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में कई मामलों में फायदेमंद हरिशंकरी पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संतुलन का संदेश दिया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पीपल,बरगद,एवं पाकड़ के पेड़ो को रोपित करने के दौरान हरिशंकरी पौधों को भी रोपित किया।इस दौरान डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि पौधे हमें शुद्ध हवा देते हैं साथ ही पौधों की वजह से शुद्ध पानी, स्वच्छ वातावरण प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि पर्यावरण पेड़ो के ऊपर संबंधित है। पर्यावरण जल सा रक्षा करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना चाहिए।उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील की कि कम से कम एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं।डीएम धनमेंद्र प्रताप सिंह ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वृक्षों से ही धरती की सुंदरता उभरती है और हरियाली धरती का शृंगार है। इसलिए कम से कम एक पेड़ हर व्यक्ति को अवश्य लगाना चाहिए।इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा,सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार,के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।