Kavadias were welcomed by showering flowers
  • July 28, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : नगर के मुख्य मार्ग पर आलम बाइक सर्विस सेंटर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवर लेने जा रहे शिव भक्तो पर फूलों की बारिश व माला पहना कर स्वागत किया और सभी शिव भक्तो को प्रसाद भी वितरण किया इस अनोखी मिसाल जहां हिन्दू और मुस्लिम युवाओं ने मिलकर कावड़ियों का स्वागत किया इसका उद्देश्य आपसी संबंधों को मजबूत करना और हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देना है।इस तरह की पहल से यह स्पष्ट होता है कि हमारे देश में एकता और भाईचारा बहुत जरूरी है। यह एकता और भाईचारा हमें मजबूत बनाता है और हमें एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है आपको बता दें नगर के प्रसिद्ध श्री बाबा कमलेश्वर नाथ सतमठिया मंदिर से हर वर्ष कांवर यात्रा ज्ञानू त्रिवेदी आकाश तिवारी आदि शिव भक्तों के नेतृत्व मे गंगा जल लेने के लिए जाते है दिन मे लगभग 11 बजे बिलग्राम चुंगी के निकट आलम बाइक सर्विस सेंटर पर मुस्लिम समाज के संभरान्त लोगों ने सभी को माला पहना कर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया इस मौक़े पर अय्यूब पठान, समीम खान, मो0 तैय्यब अल्वी मो शोएब खान जब्बार सिद्दीकी तबरेज खान शाहिद आरिफ खान नसीम आलम खान, कमल बाजपेई, मुफीद खान मुस्तकीम अबूबक्र आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *