Krishna's birth anniversary took place in Shrimad Bhagwat Katha
  • August 4, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विश्व मंगल परिवार सेवा संस्थान एवं सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान के तत्वावधान में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अल्लीपुर, हरदोई में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा में वृंदावन धाम से पधारी देवी महेश्वरी “श्रीजी” ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की दिव्य कथा का वर्णन किया।

उन्होंने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं — पूतना, अघासुर, बकासुर वध, माखन चोरी, गौ-चारण आदि लीलाओं का भावपूर्ण चित्रण करते हुए गोवर्धन लीला की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि एक दिन जब गोकुलवासी इंद्र की पूजा की तैयारी कर रहे थे, तब कृष्ण ने कहा, “बाबा, आप उनकी पूजा क्यों करते हैं? उनकी पूजा करो जो साक्षात हैं — गोवर्धन जी।”

इसके पश्चात समस्त गोकुलवासी 56 भोग की प्रसादी तैयार कर गोवर्धन की पूजा को निकल पड़े और पूजन उपरांत गोवर्धन की परिक्रमा की। देवी महेश्वरी जी ने बताया कि गोवर्धन जी कलयुग के साक्षात देवता हैं, जो समस्त पापों का निवारण कर सुखों की वर्षा करते हैं।

कथा श्रवण के लिए अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से अवनेंद्र विक्रम सिंह (जिला अध्यक्ष, सेवा भारती), अमन विक्रम सिंह (युवा अध्यक्ष, सीतापुर), डॉ. राजवीर सिंह, भंवर सिंह (अध्यक्ष, सीतापुर), राम मोहन त्रिवेदी, शुभम वाजपेई, गौरीश बाजपेई, निर्भय नारायण गुप्ता (महानगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय साहित्य परिषद), वीरेंद्र तिवारी (प्रांत अध्यक्ष, अवध प्रांत), गंगाचरण दीक्षित, माती बिंदेश्वरी पांडे, अर्चना बाजपेई, विकास पाठक, अंकित पाठक, राजेंद्र त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *