Planting of Harisankari trees is being carried out in four blocks from August 1
  • August 3, 2025
  • kamalkumar
  • 0

प्रत्येक ग्राम पंचायतो में रोपे जाएंगे हरिशंकर वृक्ष- संजीव तिवारी

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखीमपुर खीरी : वन रेंज गोला के अंतर्गत आने बाली रजा नगर बीट मे बने पौधशला मे सरकार की मंशा अनुरूप हरि शंकरी की पौध तैयार की जा चुकी है। गोला वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गोला लखीमपुर रोड स्थित रजानगर पौध शाला मे सरकार के निर्देशपर डीएफओ के आदेशानुसार हरिशंकरी की भारी पौध तैयार की गई थी। वही वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि हमारे यहां से चार ब्लाक गोला कुम्भी, लखीमपुर, विजुआ,बाकेगंज के लगभग 124 ग्राम पंचायतो मे हरिशंकरी के बृक्ष लगाये जा रहे है। हरिशंकरी के अंतर्गत पीपल बरगद व पाकड के बृक्षो का रोपड एक ही साथ एक ही थलहा(क्यारी) बनाकर रोपे जाने है। रजानगर के वन दरोगा व वाचर अभय सिंह के द्वारा आये हुये सभी ग्राम प्रधानो को पौधे दिये जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *