Sanatan Dharma College's 91st Foundation Day celebrated with great fervour
  • August 1, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज सनातन धर्म इ कालेज हरदोई में विद्यालय का-91वा स्थापना दिवस विधि-विधान से हवन पूजन कर तथा विद्यालय के संस्थापक पर ओमदत्त शर्मा के चित्र एवं सरस्वती जी एवं पूर्व प्रबंधक ठा धर्म गज सिंह की प्रतिमा पर प्रधानाचार्य दिवाकर द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर धूमधाम से मनाया गया हवन-पूजन में प्रधानाचार्य, वीरभानु सिंह यादव, संजीव सिंह, सत्यम दीक्षित, वेदप्रकाश, अवस्थी, विधानचंद्र द्विवेदी, छात्र शौर्य, दिव्यांश , शिक्षिका दीप्ति,नीलम, प्रधान लिपिक मिथलेश शामिल रहे प्रधानाचार्य ने बताया कालेज की स्थापना प ओम् दत्त शर्मा ने 1935मे की थी प्रबंधक अशोक कुमार सिंह तथा अभिभावकों, शिक्षकों कर्मचारियों के सहयोग निरन्तर प्रगति पर है वर्तमान में 1100 छात्र अध्ययन रत है 33 शिक्षक एवं 12 शिक्षणेत्तर कर्म चारी कार्यरत हैं वरिष्ठ प्रवक्ता राजबीर सिंह ने जानकारी दी कि कालेज में कक्षा 6से12तक के छात्र पढ़ते हैं मानविकी वर्ग, व्यवसायिक वर्ग, विज्ञान वर्ग गणित जीवविज्ञान विषय की सुविधा उपलब्ध है पढ़ाई के साथ साथ खेल, स्काउट, अन्य प्रतियोगिताओं में प्रदेश तथा राष्ट्र स्तर भी छात्र नाम रोशन करते हैं इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक ओ पी सिंह,एस के मित्तल, करूणा शंकर,एच के शर्मा, कालेज अन्य शिक्षक कर्मचारी छात्र उपस्थित रहे अन्त में छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *