• November 11, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बांदा। परीक्षाओं में विसंगति व पारदर्शिता न होने की बात कहते हुए समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों ने भाजपा को घेरा। सपाइयों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में मांगों के निस्तारण के लिए लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा।


सपा छात्रसभा अध्यक्ष व सपा पदाधिकारी नीलम गुप्ता के नेतृत्व में तमाम सपाई सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर परीक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को घेरते हुए उन्होंने नारेबाजी की। पदाधिकारियों का कहना था कि परीक्षा की अलग-अलग पालियों में कठिन व सरल प्रश्नपत्र की पद्धतियों का नॉर्मलाइजेशन उचित नहीं है। वहीं पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 व समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा वर्ष 2023 की भांति कराई जाए। उनका कहना था कि परीक्षा में व्यापक विसंगतियां छात्रों के लिए उचित नहीं हैं। साथ ही पदाधिकारियों का कहना था कि इस सरकार में नौजवान, छात्र व किसान सभी परेशान हैं। बाद में सभी ने लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन भेजा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *