राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
पिहानी। ’एक पौधा मां के नाम’ अभियान के तहत पिहानी के सरस्वती विद्या मंदिर में बड़े स्तर पर हुआ पौधारोपण हुआ। जिसमें विभिन्न तरह के पौधे रोपित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि एक पेड़ हमें जन्म से लेकर मृत्यु तक कई रूपों में सौगात देता है।
पिहानी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिरमें एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव, डॉ जुबेर ,विकासखंड अधिकारी अरुण कुमार, प्रदीप अवस्थी, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, नवनीत बाजपेई ,शिब्बू मिश्रा ,बृजेश गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर प्रधानाचार्य अवनीश सिंह ,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य बिंदु सिंह, कार्यालय प्रभारी व वरिष्ठ आचार्य समीर बाजपेई, सुरेश ,सौरभ गुप्ता, विवेक ,शुभम ,पिंटू मिश्रा, राजीव गुप्ता,सागर पांडेय समेत कई लोगों ने आम, पीपल और अमरूद का पौधा लगाया। दोनों ही जगहों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन भर पेड़ हमें कई रूपों में सौगातें देते हैं। पौधा लगा कर हम अपने माता पिता की तरह उनकी भी देखभाल करें तो ही प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा। पेड़ पौधे हमें जीवन में कुछ देना सिखाते हैं। वह हमारे जीवन के लिए आवश्यक प्राणवायु आक्सीजन, वर्षाजल, पूजा के लिए सामग्री, फल, छाया, पक्षियों का आश्रय, ईंधन और उपयोग के लिए लकड़ी सभी कुछ देते रहते हैं। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है।