राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
लखीमपुर : विजली विभाग की लापरवाही के चलते सोमवार दिन के चार बजे दर्दनाक घटना घटित हुई। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हेमपुर के पास सीता पुर ब्राच नहर पटरी पर सोमवार दिन मे चार बजे 11 हजार बोल्ट की बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर बाइक पर गिर गया । जिसमे बाइक में करंट लगने से आग लग गई देखते ही देखते चीख पुकार मच गई माँ बेटे सहित तीन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जब कि महिला और बच्ची गम्भीर रूप से झुलस गए ।बच्ची और महिला को इलाज के लिए गोला समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जैसे ही जानकारी मिली उप जिलाधिकारी गोला क्षेत्राधिकार गोला हैदराबाद पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ।घटना स्थल की जॉच पडताल कर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी ।
जिला पीलीभीत निवासी मृतक बबलू 21 वर्षीय पुत्र अमरीश की बहन मंजू देवी शादी नीमगाव थाना क्षेत्र के ग्राम लोनिपुरवा जनपद लखीमपुर खीरी मे हुई थी। बबलू की 2 जुलाई को शादी होनी थी। अपनी शादी का कार्ड बाटने अपनी माँ बिंदिया के साथ अपनी रिश्तेदारी मे शादी का कार्ड बाटने गया था। वापसी मे माँ बहन भांंजा और भांंजी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे अचानक उनकी मोटरसाइकिल पर 11 हजार वोल्ट विजली के खम्भे से एन्सुलेटर से तार टूट कर गिर गया। हादसे मे बबलू 21 वर्षीय पुत्र अमरीश , मंजू 35 वर्षीय पुत्र अमरीश , अनमोल 5 वर्षीय पुत्र सोने लाल की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि माँ बिदिया, 55 वर्षीय, और भाजी खुशी 6 वर्षीय पुत्री सोने लाल गम्भीर रूप से झुलस गई। हादसे की खबर मिलने के बाद उनके परिवार मे कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने हैदराबाद पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल की जांंच कर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। गम्भीर रूप झुलसे माँ,भाजी को इलाज के लिए गोला सीएचसी भेजा गया। इसके बाद उच्च अधिकारियों को घटना के बारे मे जानकारी दी गई। सूचना पर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने घटना स्थल पर पहुचकर मौका मुआयना कर जांंच के आदेश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुच कर झुलसी खुशी बच्ची, मा विदिया का बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया है।जिलाधिकारी ने म्रत्यु को 5 ;5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अफसरों को तत्काल मौके पर पहुचने के साथ ही घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए है कि पीड़ित परिवार को हर सभव मदद उपलब्ध कराए इसके साथ म्रृतक के परिजनों को पांंच पांंच लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए है। जिसमें अधिशाषी अभियंता गोला राजनारायण एसडीओ विनीत जेई गोला अम्रत लाल निलंबित किये गए।