राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हरदोई के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संडीला-हरदोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नोएडा व ग्रेटर नोयडा का विकास हुआ है, उसी तरह संडीला-हरदोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्थापना हो जाए तो यहां का विकास भी संभव है।
उन्होंने कहा कि इससे सीमावर्ती जिलों एवं विदेशी निवेश से हरदोई का विकास हो सकता है। साथ ही यहां पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स योजना भी सही तरीके से लागू हो जाएगी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिले की करीब 50 लाख की आबादी है। यहां का करीब 60 फीसदी युवा रोजगार के लिए दूसरे शहरों की ओर रूख करता है। ऐसे में अगर विकास प्राधिकरण की स्थापना हो जाएगी तो युवाओं को अपने जिले में रोजगार आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा उन्होंने हरदोई में विशाल सोलर पार्क की स्थापना, गंगाघाट राजघाट बिलग्राम में पक्का घाट बनवाने, विक्टोरिया हाल हरदोई को संग्राहलय के रूप में विकसित कराने औश्र सांडी पक्षी विहार में सर्किट हाउस का निर्माण कराने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।