• August 23, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

लखीमपुर खीरी। जिले में उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा 15 केंद्रों में कड़ी निगरानी के बीच हुई। परीक्षा के पहले दिन प्रथम सत्र में 3071 एवं द्वितीय सत्र में 3134 परीक्षार्थी शामिल हुए। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिउ डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी समेत सेक्टर मजिस्ट्रेट सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। वही स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। 


डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दोनों सत्रों की परीक्षा के दौरान लगातार केंद्रों का निरीक्षण किया। खीरी में स्थित परीक्षा केंद्रों (आदर्श जनता इंटर कालेज देवकली, जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम, एसपी ने परीक्षार्थियों हेतु भौतिक सुविधाओं/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कैमरों को चेक किया। वही एडीएम संजय कुमार सिंह ने दोनों पालियो की परीक्षा में राजकीय इंटर कॉलेज, अब्दुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज, जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम, पीके इंटर कॉलेज, वाईडी कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा में आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए। बताते चले कि जनपद के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी 4896 के सापेक्ष पहली पाली में 3071 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जबकि 1825 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से दूसरी पाली में 3134 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तो 1762 ने परीक्षा से किनारा कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *